23 January 2025

दुलमा पंचायत, मधुबन के 20 वर्षीय प्रवासी युवक ‘राहुल कुमार’ का कल रात बंगलौर में दुखद निधन

दुलमा पंचायत, मधुबन के 20 वर्षीय प्रवासी युवक ‘राहुल कुमार’ का कल रात बंगलौर में दुखद निधन हो गया। उनके असहाय पिता लक्ष्मण साह जी, मां और परिवार से मिलने हम सभी  गाँव पहुंचे।
मृत राहुल का कर्नाटक में पोस्टमार्टम करवाकर शव को जल्द से जल्द उनके गांव, चंपारण (बिहार) भेजने और परिवार को सौंपने की व्यवस्था की जा रही है। 
बंगलौर, कर्नाटक पुलिस की मदद से घटना की जांच हो ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा मिले। और शोक परिवार को सरकारी और  कंपनी से उचित मुआवज़ा मिले ताकि वृद्ध माता-पिता अपने आगे जीवन के लिए कुछ कर सकें।
पूरी मजबूती के साथ हम सभी दुखी परिवार के साथ खड़े है।