मधुबन टकसरी के नागेन्द्र प्रसाद जी की नेपाल में असामयिक मृत्यु हो गयी। अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी भी छोड़ गये। अब उनके परिवार में एकमात्र देखभाल करने वाली उनकी असहाय पत्नी ही हैं। दुख की इस घड़ी में टीम के मित्रों के साथ मिलकर दुख को कम करने का प्रयास किया और आर्थिक मदद की गई।
बच्चों की आगे की पढ़ाई न रुके और जहां भी हमारी आवश्यक हो शोकाकुल परिवार को, बेझिझक हमारी टीम से संपर्क करने का आग्रह किया।