28 February 2024

मधुबन टकसरी के नागेन्द्र प्रसाद जी की नेपाल में असामयिक मृत्यु हो गयी। अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी भी छोड़ गये। अब उनके परिवार में एकमात्र देखभाल करने वाली उनकी असहाय पत्नी ही हैं। दुख की इस घड़ी में टीम के मित्रों के साथ मिलकर दुख को कम करने का प्रयास किया और आर्थिक मदद की गई।

बच्चों की आगे की पढ़ाई न रुके और जहां भी हमारी आवश्यक हो शोकाकुल परिवार को, बेझिझक हमारी टीम से संपर्क करने का आग्रह किया।
साथियों में- दीपलाल शाह, कुणाल भूषण, अजय कौशिक, गगनदेव प्रसाद, बैद्यनाथ प्रसाद, कुंदन साहू, विक्रांत कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, अमन साहू, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रामलोचन शाह, मोतीलाल कुशवाह, इत्यादि।




28 January 2024

मधुबन के लोहरगावां गांव के अशर्फी साह जी के पुत्र छोटू साह, उम्र 22-23 वर्ष नामक युवक की असामयिक एवं दु:खद मृत्यु हो गयी। मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे, एक ढाई माह और दूसरा 2 साल की बच्ची और अपनी असहाय पत्नी को छोड़ गए है। घर चलाने वाले आखिरी आदमी के रूप में बूढ़े पिता बचे हैं। दुख की इस घड़ी में टीम के साथियों के साथ मिलने आया और यथासंभव आर्थिक मदद की और बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठायी जाएगी।

साथियों में- दीपलाल शाह, कुणाल भूषण, अजय कौशिक, कुंदन साहू, विक्रांत कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, अमन साहू, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रामलोचन शाह, मोतीलाल कुशवाह, इत्यादि।