मधुबन के लोहरगावां गांव के अशर्फी साह जी के पुत्र छोटू साह, उम्र 22-23 वर्ष नामक युवक की असामयिक एवं दु:खद मृत्यु हो गयी। मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे, एक ढाई माह और दूसरा 2 साल की बच्ची और अपनी असहाय पत्नी को छोड़ गए है। घर चलाने वाले आखिरी आदमी के रूप में बूढ़े पिता बचे हैं। दुख की इस घड़ी में टीम के साथियों के साथ मिलने आया और यथासंभव आर्थिक मदद की और बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठायी जाएगी।