सीआरपीएफ कैंप हटाने का सरकार का निर्णय मधुबन के निवासियों के लिए अत्यंत भयावह था
मधुबन नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां 2005 में नक्सली हमला हुआ था और आसपास नक्सलियों की गतिविधियां अभी भी सक्रिय हैं। वहां से सीआरपीएफ कैंप हटाने का सरकार का निर्णय मधुबन के निवासियों के लिए अत्यंत भयावह था।
वहाँ पर मैंने और मेरी टीम ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया। फैसले के विरोध में सड़क जाम कर गई, आगनी की गई रास्ता अवरुद्ध दिया गया, जबकि सीआरपीएफ इलाका खाली करा रही थी। पूरा दिन यह स्थिति बनी रही। अंततः सरकार ने हमारी बात मानी और सीआरपीएफ को वहीं रुकने और इलाके को नक्सल मुक्त बनाने का आदेश दिया।